जयपुर से दर्दनाक खबर आ रही है
गैस से भरे एक टैंकर में आग लगने के कारण आसपास खड़े 70 से अधिक वाहनों में आग लग गयी। हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई व 100 से अधिक लोग आग से झुलस गये
यह कोई छोटी घटना नहीं है। मामले को गंभीरता से लेते हुए उचित जांच होनी चाहिए।#Jaipur @BhajanlalBjp pic.twitter.com/izwJBGMwz6