किसान आंदोलन के शहीदों को 1 करोड मुआवजा दीजिए :
नई दिल्ली संसद भवन निर्माण में लगने वाले खर्च 20 हजार करोड़ और बुलेट ट्रेन में लगने वाले खर्च 1 लाख करोड़ के बजट थोड़ा कम करके जो किसान आंदोलन में जो किसान शहीद हुए है,उनके परिजनों को हम एक - एक करोड़ मुआवजा देने की मांग करते है!